फुलेरा के प्रधान जी का बैंक बैलेंस है करोड़ों में! पूर्व पत्नी को देते हैं इतना गुजारा भत्ता
रघुबीर यादव आज किसी इंट्रो के मोहताज नहीं हैं. तमाम फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके एक्टर को आज फुलेरा के प्रधान जी के किरदार से जाना जाता है.
पंचायत में फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है. इसमें रघुबीर यादव ने प्रधान का किरदार निभाया था. सीरीज में उन्हें बहुत ही सीधा–साधा दिखाया गया. लेकिन उनकी असल जिंदगी इसके ठीक विपरीत है.
एक्टर ने थिएटर्स में काफी समय तक काम किया उसके बाद फिल्मी पर्दे पर उन्होंने अपना कदम रखा. आज रघुबीर यादव करोड़ों के मालिक हैं.
दिग्गज कलाकार के नेटवर्थ की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपए हैं. एक्टर जबलपुर के रहने वाले हैं और मुंबई में उनका खुद का फ्लैट भी है.
रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि अभिनेता ने पंचायत सीजन 3 में प्रति एपिसोड 40 हजार रुपए चार्ज किए था. अभिनेता महीने में 4 से 5 लाख रुपए कमा लेते हैं.
इसके साथ ही उन्हें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपनी एक्स वाइफ को बतौर एलिमोनी देना पड़ता है. बता दें, एक्टर ने 2 शादियां की है और उन्हें अपनी पहली पत्नी को हर महीने 40 हजार रुपए देने पड़ते है.
2010 में रघुबीर यादव सात दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में थे. पहली पत्नी को गुजारा भत्ता ने देने की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था.
8. रघुबीर यादव ने 1988 में शादी की लेकिन 1996 में उनका तलाक हो गया. बतौर एलिमोनी कोर्ट ने उन्हें 20 हजार रुपए प्रति महीने अपनी पूर्व पत्नी को देने के लिए कहा लेकिन एक्टर ने सिर्फ 10 हजार ही दिया. दो दिन जेल में रहने के बाद उन्होंने बकाया राशि का भुगतान किया और कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया