एक्सप्लोरर
सैफ अली खान-करीना कपूर के रिसेप्शन में बर्तन धोने वाला ये शख्स बन बैठा 'पंचायत' का 'दामाद'!
टीवी और बॉलीवुड के अलावा इन दिनों ओटीटी काफी ट्रेंड में है. कई ऐसे कलाकार हैं जो इन दिनों ओटीटी पर राज कर रहे हैं. लेकिन यहां तक भी पहुंचना भी कुछ कलाकारों के लिए आसान नहीं था.
मिर्जापुर और पंचायत जैसे वेब सीरीज में काम करने वाले इस एक्टर ने भी काफी स्ट्रगल किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.,
1/7

पंचायत के दामाद गणेश यानी आसिफ खान इन दिनों चर्चा में हैं. दऱअसल, हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था.
2/7

मालूम हो आसिफ खान राजस्थान के चित्तौरगढ़ के छोटे से गांव निम्बाहेड़ा से ताल्लुक रखते हैं.उनके पिता एक सीमेंट कंपनी में काम करते थे और चाहते थे कि उनका बेटी भी वही काम करे.
3/7

हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 2008 में उनके पिता का निधन हो गया और घर की सारी जिम्मेदारी उनके कंधे पर आ गई. ऐसे में वो छोटा-मोटा काम करने लग गए.
4/7

आसिफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर बनने से पहले वो एक होटल में वेटर के तौर पर काम करते थे. उस होटल में करीना और सैफ के रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. उस दौरान वो वहीं काम कर रहे थे.
5/7

आसिम ने कहा था कि मैंने एक होटल में वेटर के तौर पर काम इसलिए किया क्योंकि अपनी लाइफ में कुछ करना चाहता था. कुछ महीने बाद मुझे रसोई विभाग में शिफ्ट कर दिया गया.
6/7

उसी दौरान सैफ और करीना के रिसेप्शन की पार्टी हो रही थी. बाद में नौकरी से तंग आकर एक्टर ने काम छोड़ दिया.उसके बाद उन्होंने एक मॉल में काम करना शुरू किया.
7/7

इस दौरान वो ऑडिशन भी दिया करते थे. साथ ही जयपुर और राजस्थान के थिएटर ग्रुप में भी शामिल हो गए. उन्होंने टॉयलेट एक प्रेम कथा से लेकर परी तक में छोटे-छोटे रोल्स किए. मिर्जापुर से वो स्टार बन गए.
Published at : 17 Jul 2025 05:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























