एक्सप्लोरर
Panchayat 4: 'सचिव जी' और 'मंजू देवी' ही नहीं, 'पंचायत' के इन किरदारों ने भी खूब जीता दर्शकों का दिल
Panchayat 4: पंचायत का चौथा सीजन एक बार फिर ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहा है. इसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. लेकिन क्या आप इस सीरीज के किरादरों के बारे में जानते हैं.
पंचायत के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं अब सीरीज का चौथे सीजन भी आने वाला है. बीते दिन मेकर्स ने पंचायत 4 के ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी थी. सीजन 4 प्राइम वीडियो पर 24 जून से स्ट्रीम होगा. इसी के साथ चलिए इस मोस्ट पॉपुलर सीरीज के उन प्यारे किरदारों पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है.
1/8

जीतेन्द्र कुमार फुलेरा गांव में अभिषेक त्रिपाठी उर्फ "सचिवजी" की भूमिका निभा रहे हैं. अभिषेक त्रिपाठी उर्फ "सचिवजी" इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और एमबीए की तैयारी कर रहे हैं लेकिन बेहतर अवसरों की कमी के कारण उन्हें दूरदराज के गांव में नौकरी करनी पड़ रही है.
2/8

सीरीज में नीना गुप्ता ने मंजू देवी दुबे का किरदार निभाया है, जो "प्रधान" हैं. हालाँकि शुरुआत में वह सिर्फ़ नाम की नेता हैं, लेकिन धीरे-धीरे मंजू देवी एक ताकत बन जाती हैं.
3/8

पंचायत में रघुबीर यादव को बृज भूषण दुबे "प्रधानजी" की भूमिका में देखा जाता है. वह मंजू देवी के पति बने हैं. प्रधान मंजू देवी हैं लेकिन सारी तिकड़मबाजी बृज भूषण दुबे करते नजर आते हैं.
4/8

फैजल मलिक ने सीरीज में प्रहलाद पांडे उर्फ "प्रहलादचा" की भूमिका निभाई है. वे फुलेरा गांव के "उप-प्रधान" हैं. "प्रहलादचा" अपनी भावनात्मक कहानी के कारण दर्शकों के फेवरेट हैं.
5/8

चंदन रॉय ग्राम पंचायत के ऑफिस असिस्टेंट विकास शुक्ला की भूमिका निभा रहे हैं. सचिवजी के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले विकास शुक्ला मंजू देवी और प्रधानजी के वफादार हैं.
6/8

संविका ने सीरीज में मंजू देवी और बृज भूषण दुबे की बेटी रिंकी का किरदार निभाया है. सीरीज में रिंकी की सचिव जी संग लव स्टोरी देखने को मिली है.
7/8

दुर्गेश कुमार इस सीरीज में भूषण उर्फ बनराकस का किरदार निभा रहे हैं. वह दूसरे खेमे के नेता हैं, जो हमेशा सचिवजी और प्रधानजी के विरोध में रहते हैं.
8/8

सुनीता राजवार ने क्रांति देवी का किरदार निभाया है, जो भूषण की पत्नी और मंजू देवी की प्रतिद्वंद्वी हैं. मंजू देवी सीज़न 4 में मंजू देवी से चुनाव में टक्कर लेती हुई नजर आएंगीं.
Published at : 12 Jun 2025 11:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























