पंचायत की प्रधान जी की ये फोटो देखीं आपने? 64 की उम्र में ऐसा लुक? हर कोई दंग है
नीना गुप्ता ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है. 64 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता काफी फिट नजर आती हैं.
नीना का हर स्टाइलिश अंदाज फैंस को खूब भाता है. यहां नीना गुप्ता ने ऑफ व्हाइट गाउन को येलो कलर के स्कार्फ के साथ कैरी किया है. इस ड्रेस में उनका हॉट अवतार नजर आ रहा है.
इस लुक में लेस और एंब्राइडरी से सजी मिनी ड्रेस को उन्होंने मैचिंग व्हाइट जैकेट के साथ कैरी किया है. साथ ही गले में मोतियों का नेकलेस पहना है, जो कि काफी प्यारा लग रहा है.
नीना गुप्ता का यह लुक भी बहुत खूबसूरत लग रहा है. व्हाइट शॉर्ट्स के साथ उन्होंने लूट शर्ट कैरी की है, साथ में नेकपीस और गॉगल्स नीना गुप्ता के लुक को कूल बना रहा है.
पंचायत की प्रधान जी का यह लुक देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह 64 साल की हो गई हैं. ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.
ब्लैक फ्लोरल साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज लुक नीना गुप्ता की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. साथ ही बालों में लगे गुलाब उनको फुल गुलाबो लुक दे रहे हैं.
नीना गुप्ता की यह ड्रेस भी उनपर बहुत कूल लग रही है. इसके साथ हाथ में पकड़े हुए पर्स ने उनको और एलिगेंट बना दिया है.