OTT: 'फाइटर' से पहले इंडियन आर्मी पर बनी इन 5 बेहतरीन फिल्मों को फटाफट देख डालें, जगा देंगी देशभक्ति का जुनून
साल 2021 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'शेरशाह' बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. ये वॉर मूवी को आप प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी.
शूजित सरकार द्वारा बनाई गई 'सरदार उधम' ने खूब वाहवाही बटौरी थी. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2019 में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' विक्की कौशल के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भारतीय सेना की पहली सर्जिकल स्ट्राइक की गौरवगाथा की कहानी को दिखाई गई है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
इंडियन आर्मी फिल्मों की बात हो और बॉर्डर का जिक्र ना हो, भला ऐसा हो सकता है क्या... साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' सुपरहित साबित हुई थी. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्गज कलाकारों ने शानदार काम किया था. ये प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
इंडियन आर्मी पर आधारित ऋतिक रोशन की बेहतरीन फिल्म 'लक्ष्य' को आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये फिल्म आपको यूट्यूब पर भी मिल जाएगी.