नवंबर के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर खूब मिलेगा एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी क्राइम से लेकर हॉरर फिल्में-सीरीज
द बैड गायज: ब्रेकिंग इन- 6 नवंबर को अमेरिका की हाइस्ट कॉमेडी एनिमेटेड सीरीज द बैड गायज: ब्रेकिंग इन रिलीज होगी. यह सीरीज हल्के-फुल्के कॉमिक एलिमेंट्स के साथ एडवेंचर और रोमांच भी देती है.
ऐज यू स्टुड बाई- साउथ कोरियन क्राइम ड्रामा सीरीज ऐज यू स्टुड बाई 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इस सीरीज में कॉम्प्लेक्स क्राइम की कहानी और मिस्टीरियस इवेंट की बैकग्राउंड दर्शकों को बांधकर रखेगी.
डेथ बाय लाइटनिंग- अमेरिकी हिस्टोरिकल मिनीसीरीज ड्रामा डेथ बाय लाइटनिंग भी 6 नवंबर को रिलीज हो रही है. यह सीरीज हिस्टोरिकल घटनाओं और मानवीय लड़ाई को इफेक्टिव तरीके से पेश करती है.
बारामूला- 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर हिंदी सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर सीरीज बारामूला रिलीज होगी. इसे आदित्य सुहास जम्भाले ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में रहस्य और डरावने एलिमेंट्स का अनोखा मिक्स दर्शकों को रोमांचित करने वाला है.
फ्रेंकस्टीन- साथ ही 7 नवंबर को फ्रेंकस्टीन नामक हॉरर-साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसे मशहूर निर्देशक गिलर्मो डेल टोरो ने निर्देशित किया है. यह फिल्म मॉन्स्टर और थ्रिलर कैटेगरी का बेहतरीन संगम पेश करती है.
ग्रूम एंड टू ब्राइड्स- 7 नवंबर को अरेबिक कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा ग्रूम एंड टू ब्राइड्स नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. यह सीरीज हल्के-फुल्के रोमांस और ह्यूमर का मज़ेदार मिक्स दर्शाती है.
मैंगो- इसी दिन कॉमेडी-ड्रामा रोमांटिक सीरीज मैंगो भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें रिश्तों, प्यार और जीवन की हल्की-फुल्की चैलेंज को रोचक अंदाज़ में दिखाया गया है.