New Year 2024: 'खाकी 2' से लेकर Rana Naidu 2 तक 2024 में दर्शकों को डराने आ रहीं मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी ये वेब सीरीज, जानें किस OTT पर देंगी दस्तक
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंताजर रहे हैं.
इस सीरीज की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब इसे अगले साल अमेजन प्राइम पर रिलीज करने की तैयारी है.
'ग्याहर-ग्यारह' वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ये वेब सीरीज भी अगले साल जी5 पर रिलीज होगी. इस सीरीज में राघव जुआल और कृतिका कामरा नजर आएंगे.
क्राइम वेब सीरीज 'राणा नायडू' का सीजन 2 भी अगले साल रिलीज होने वाला है. इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी डेट सामने नहीं आई है.
क्राइम और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज 'खाकी' भी अपना दूसरा सीजन ला रहा है. फैंस इसके लिए बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं.
इस सीरीज को खूब पसंद किया गया था. वही, अब अगले साल खाकी 2 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
शी साल 2020 में आई एक सस्पेंस से भरी वेब सीरीज थी. फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स थे. अब मेकर्स इसके तीसरे पार्ट को लाने वाले हैं, जिसे नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा.