साउथ की एक्शन फिल्में हैं पसंद, तो इन 5 फिल्मों को जरूर देखें, दिमाग झन्ना जाएगा
इस वक्त हर तरफ फिल्म धुरंधर का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
दर्शकों को इसकी स्पाई थ्रिलर कहानी और दमदार एक्शन काफी पसंद आ रहा है, यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है.
विजय और काजल अग्रवाल की थुप्पक्की एक जबरदस्त स्पाई एक्शन फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसी फिल्म पर बॉलीवुड में अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे’ बनाई गई थी यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
स्पाइडर साल 2017 में आई महेश बाबू की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में वह एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का रोल निभाते हैं, जो शहर को बचाने के लिए एक खतरनाक साइको किलर को पकड़ने की कोशिश करता है. यह साइको किलर लोगों को मारकर उनके अपनों का दर्द देखना चाहता है. इस फिल्म को आप हिंदी में जी5 पर देख सकते हैं.
विजय की फिल्म बीस्ट में एक एक्स रॉ एजेंट की कहानी दिखाई गई है, जो आतंकियों द्वारा मॉल में बंधक बनाए गए लोगों को बचाने की कोशिश करता है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है.
तेलुगु फिल्म स्पाई की कहानी एक रॉ एजेंट की रहस्यमयी मौत के इर्द-गिर्द घूमती है. उसका भाई सच्चाई जानने निकलता है, जहां उसे कई बड़े राज़ पता चलते हैं. यह फिल्म हिंदी में प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
गुडाचारी की कहानी एक ऐसे रॉ एजेंट की है, जिस पर अपने ही सीनियर्स की हत्या का आरोप लग जाता है सस्पेंस और थ्रिल से भरी यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है और दर्शकों को आखिर तक बांधे रखती है.