बॉडी शेमिंग की शिकार हुईं हैं ‘महाराज’ में चरणसेवा करने वाली एक्ट्रेस, मैनेजर ने भी उठाया था फायदा
शालिनी पांडे फिल्मी दुनिया में लंबे अरसे से हैं. उनको विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म अर्जुन रेड्डी में प्रीति की भूमिका से जाना जाता है. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म अर्जुन रेड्डी एक रोमांटिक ड्रामा थी.
अब हाल ही में महाराज फिल्म में चरण सेवा के किरदार से तहलका मचाने वाली शालिनी पांडे ने बताया है कि हिट फिल्मों का हिस्सा होने के बाद भी उनको फेम क्यों नहीं मिला.
शालिनी पांडे ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि वह इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग की शिकार हुई हैं और उनको ट्रोल किया जाता था.
एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक एथलेटिक हैं और इस वजह से उनके साथ बॉडी शेमिंग हुई. एक्ट्रेस का कहना है कि आज भी उनके साथ बॉडी शेमिंग की जाती है.
शालिनी पांडे से पूछा गया कि उनको कियारा जैसा फेम क्यों नहीं मिला. इसपर अभिनेत्री ने कहा कि वह इंडस्ट्री में नई थीं और उनको साउथ की भाषा भी नहीं आती थी.
शालिनी ने बताया कि इस वजह से उनके मैनेजर ने इस बात फायदा उठाने की कोशिश की और ऐसे काम के लिए मजबूर किया, जो मुझे अच्छा नहीं लगता था.
शालिनी ने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि वह लगातार यह जानने की कोशिश कर रही थीं कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है.