काजोल की 'मां' देखने के पहले ये हॉरर फिल्में ओटीटी पर देख सकते हैं, मजा आ जाएगा
काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म मां ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म की ओपनिंग शानदार रही और आडियंस को इस फिल्म ने बहुत इंप्रेस भी किया है.
बात करें दूसरी सुपरनैचुरल फिल्म्स की तो इस लिस्ट में सबसे पहले शैतान का नाम शामिल है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. सुपरनैचुरल ड्रामा लवर्स को ये फिल्म बहुत ही पसंद आएगी.
स्त्री और स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाया था. इस फिल्म का पहला पार्ट 2018 में आया तो वहीं अगले सीक्वल को 2024 में रिलीज किया गया. स्त्री आप जियोहॉटस्टार में देख सकते हैं और स्त्री 2 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
तृप्ति डिमरी की बुलबुल को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी जबरदस्त है और सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म लवर्स को काफी पसंद आने वाली है.
रागिनी एमएमएस और फिल्म का दूसरा पार्ट भी सुपरनैचुरल ड्रामा है. इस फिल्म में सनी लियोन नजर आई थीं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
तुम्बाड 2018 में रिलीज हुई थी. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन री-रिलीज के बाद फिल्म ने धमाल मचा दिया. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
सुपरनैचुरल हॉरर फिल्मों की लिस्ट में नुसरत भरूचा की छोरी भी शामिल है. ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी