Kusha Kapila ने किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, लेकिन फैंस को नही रास आ रहीं तस्वीरें, जानें क्यो हो रहे हैं नाराज
कुशा कपिला ने यूट्यूब से निकलकर फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर बतौर एक्ट्रेस अपनी पहचान बनाई है. सोशल मीडिया में उनके कई फॉलोवर्स हैं जो एक्ट्रेस की खूबसूरती देख हैरान रहते हैं.
आजकल हसीना अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. वो जो भी पोस्ट शेयर कर रही हैं उसके कॉमेंट्स में ऑडिएंस कुशा के वेटलॉस को लेकर ही बात कर रही है.
हाल ही में उन्होंने अपने हिमाचल ट्रिप की तस्वीरें शेयर की. इस तस्वीर में हसीना किसी रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें शेयर करने के बाद फैंस उनके वेटलॉस को लेकर बात कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि कुशा पहले से काफी ज्यादा स्लिम हो गई हैं.
कुशा का ये ट्रांसफॉर्मेशन शायद उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने कहा, मैम आप हेल्दी बहुत अच्छे लगते थे.आप पतले क्यों हो रहे हो?' एक ने लिखा, 'ये AI जेनरेटेड है.'
तो वहीं दूसरे ने लिखा कि 'वो गोल–मटोल कुशा और उसके अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर याद आ रहे हैं'. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि 'दीदी आप हट्टी-कट्टी ही अच्छी लगती हैं.'
ये कमेंट्स देख ऐसा लग रहा है कि कुशा के फैंस को उनका ट्रांसफॉर्मेशन पसंद नहीं आ रहा है और सब पहली वाली कुशा को मिस कर रहे हैं. फैंस का ये मानना है कि वो काफी दुबली हो गई हैं और अच्छी नहीं लग रही है.
बात करें कुशा के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने 2024 में 'इश्क विश्क रिबाउंड' फिल्म में देखा गया था. वेब सीरीज की बात करें लाइफ हिल गई में भी नजर आ चुकी हैं.