Birthday Special: किरदारों को ही बना दी अपनी असली पहचान,आज जितेंद्र कुमार बन चुके हैं ओटीटी के बादशाह
जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था. फिल्मी दुनिया में आने का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं रहा. कई बार तो उन्हें अपने ही परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा.
एक्टिंग के प्रति जुनून और अपनी मेहनत से उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है. अपने किरदारों के जरिए जितेंद्र कुमार ने ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई है. भले उनकी सफलता की जर्नी आसान नहीं रही लेकिन आज वो ओटीटी के बादशाह बन चुके हैं.
जितेंद्र कुमार ने अपने स्कूली पढ़ाई अलवर से ही की इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो खड़गपुर आ गए और आईआईटी खड़गपुर से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. शुरुआती दिनों में उन्होंने एक जापानी कंपनी में काम किया.
लेकिन उस कंपनी में उनका मन नहीं लगा और बाद में अपने कॉलेज के सीनियर के साथ मिलकर वो थिएटर प्ले करने लगे. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के फैसले पर उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आवेदन किया लेकिन सेकंड राउंड में वो रिजेक्ट हो गए और मुंबई चले गए. इसके बाद जितेंद्र कुमार ने 2019 में 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाई.
इस वेबसीरीज से उनका किरदार इतना हिट हुआ कि स्टूडेंट्स उन्हें मेंटर के रूप में देखने लगे. उनकी सादगी और किरदारों में जान डालने की कला उन्हें युवा दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है. इसके बाद पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' में भी ग्रामीण भारत की सादगी को खूबसूरती से पेश किया.
जितेंद्र कुमार ने आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम किया. एक्टर की खासियत यही है कि वो कॉमेडी और इमोशनल दोनों ही सीनों में बराबर कमाल दिखाते हैं. अपनी इसी अदा से वो आज दर्शकों के बीच इतने पॉपुलर हैं.