Jawan OTT Release: ओटीटी पर इस डेट पर रिलीज हो सकती है Shah Rukh Khan की Jawan
एटली की मल्टीस्टारर फिल्म 'जवान' ने ना जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिला.
फिल्म शाहरुख खान ने बर्थडे पर यानी 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
वहीं इसी साल 7 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म साबित हुई है.
वहीं रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म क काई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही.
वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी कमाल का है. दर्शकों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया. बता दें कि इस रोल रके लिए दीपिका कोई फीस नहीं ली थी.
वहीं जिस फिल्म में शाहरुख खान हों, उस फिल्म में रोमांस ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के एक गाने 'चलेया तेरी ओर' में नयनतारा के साथ शाहरुख खान ने जबरदस्त रोमांस किया. वहीं गाने में दोनों की केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया.
साउथ स्टार विजय सेतुपति ने भी 'जवान' में बेहतरीन काम किया है.