OTT This Weekend: ओटीटी पर इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का बम्पर डोज, थ्रिलर से वॉर ड्रामा तक, आ रही हैं ये सीरीज और फिल्में
इन दिनों कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ हफ्तों बाद ही ओटीटी पर भी दस्तक दे जाती है. ऐसे में दर्शकों को फिल्में ओटीटी पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता. अब जुलाई का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है. ऐसे में हॉरर और एक्शन से भरपूर कई सीरिज और फिल्में ओटीटी पर आपको देखने मिलेंगी...
एक्टर जितेंद्र कुमार पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसी वेब सीरीज के लिए मशहूर हैं. अब वह अपनी फिल्म 'जादूगर' (Jaadugar) से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं, जो 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
अगर आप एक्शन और थ्रिलर के शौकीन हैं तो 15 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही वेब सीरीज शूरवीर' (Shoorveer) को देख सकते हैं. इस सीरिज की कहानी इंडिया के स्पेशल टास्क पर आधारित है.
प्राइम वीडियो पर 15 जुलाई को कॉमेडी सीरीज कॉमिक्स्तान (Comicstaan) का तीसरा सीजन आ रहा है.
आने वाले 17 जुलाई को ओटीटी पर साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और टॉविनो थॉमस की कोर्ट रूम ड्रामा वाशी (Vaashi) रिलीज होगी.
वेब सीरीज 'घर सेट है' (Ghar Set Hai) का पहला एपिसोड 15 जुलाई को यूट्यूब चैनल होम टाइम पर रिलीज किया जा रहा है. इसकी कहानी शादी के दौरान होने वाली घटनाओं पर आधारित है.
वॉर और एक्शन ड्रामा अगर आपको पसंद है तो फिल्म 'द एम्बुश' (The Ambush) आपके लिए है, जो 15 जुलाई को 'लायंसगेट प्ले' पर रिलीज होगी.
नुसरत भरुचा की फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) सिनेमाघरों में आ चुकी है. अब जी5 पर यह आने वाले 15 जुलाई को स्ट्रीम कर दी जाएगी.