OTT पर रिलीज हुई 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन', जानिए कहां देख सकते हैं दुनियाभर में 4800 करोड़ कमाने वाली फिल्म
ड्रैगन और इंसान की अनोखी दोस्ती की कहानी अब एनिमेशन से निकलकर असली दुनिया में आ चुकी है. 2010 की सुपरहिट एनिमेटेड फिल्म हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन का लाइव एक्शन रीमेक अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है.
यह फिल्म एक लड़के हिचअप और ड्रेगन टूथलेस की दोस्ती और उनके साथ मिलकर दुनिया बदलने की कहानी दिखाती है.
हिचअप का रोल इस बार मेसन थेम्स ने निभाया है, जिन्होंने अपने मासूम लेकिन बहादुर किरदार से सभी को इंस्पायर किया है.
फिल्म के डायरेक्टर डीन डेब्लॉइस ने बताया कि लाइव-एक्शन के जरिए उन्होंने हर किरदार को और गहराई से दर्शाया है, ताकि दर्शकों को उनकी सोच और रिश्ते बेहतर समझ में आएं.
इसके ओटीटी वर्जन में हटाए गए कुछ सीन, मजेदार गैक रील और कलाकारों की मेकिंग जर्नी भी शामिल की गई है, जिससे फैंस को पर्दे के पीछे की दुनिया भी देखने को मिलेगी.
डिजिटल रिलीज 15 जुलाई 2025 से की जा रही है, और इसे प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी, यूट्यूब और फैंडैंगो पर रैंट या खरीद के लिए देखा जा सकता है. बता दें कि फिल्म ने दुनियाभर में 562.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 4839 करोड़ रुपये की कमाई की है.