Hollywood OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर हॉलीवुड का राज, 'सुपरमैन' समेत रिलीज होंगी ये मोस्ट अवेटेड फिल्में-सीरीज
'पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन सीजन 2' ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. वॉकर स्कोबेल और लीह जेफ़्रीज स्टारर ये सीरीज 10 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
डॉक्यूमेंट्री 'साइमन कोवेल- द नेक्स्ट एक्ट' को चार्ली रुसेल ने डायरेक्ट किया है. ये डॉक्यूमेंट्री 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
'सुपरमैन' की ओटीटी रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डेविड कोरेनस्वेट, राचेल ब्रोसनाहन और निकोलस हौल्ट की ये सुपरहीरो फिल्म 11 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
रोवन एटकिंसन स्टारर 'मैन वर्सेज बेबी' 11 दिसंबर को ओटीटी पर आएगी. फैंस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर पाएंगे.
हॉलीवुड फिल्म F1 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. ब्रैड पिट की ये फिल्म पहले से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. अब ये फिल्म 12 दिसंबर से एप्पल टीवी पर स्ट्रीम होने जा रही है.
'टेलर स्विफ्ट- द एंड ऑफ एन एरा' भी जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. फैंस 12 दिसंबर से इस डॉक्यूमेंट्री को देख पाएंगे.
'टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर - द फाइनल शो' भी इसी हफ्ते ओटीटी पर आएगी. 12 दिसंबर को डॉक्यूमेंट्री जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.
'वेक अप डेड मैन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री' 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में डैनियल क्रेग, जोश ब्रोलिन और जोश ओ'कॉनर जैसे स्टार्स नजर आएंगे.