अगर थ्रिल और सस्पेंस का लेना है मजा, तो देखें ये 8 कोरियन वेब सीरीज
अगर आपको स्क्विड गेम सीजन 3 का सस्पेंस और थ्रिलर पसंद आया है, तो आपके लिए ये कोरियन शोज बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे.
'हैप्पीनेस 'एक वायरल बीमारी पर बेस्ड है, जिसमें इंसान जॉम्बी बन जाता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'डार्क होल', एक थ्रिल से भरी सीरीज है, जिसमें एक शहर में फैली अजीब गैस से लोग हैवान बन जाते हैं. इसे आप राकुटेन विकी पर देख सकते हैं.
'हेलबाउन्ड' सीरीज आपका दिल दहला देगी. इसमें लोगों को अचानक से उनकी मौत होने से पहले पता चल जाता है, और नरक के लोग उन्हें धरती पर आकर मार देते हैं . ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
'द साइलेंट सी' सीरीज एक स्पेश मिशन पर बेस्ड है. इसमें आपको सस्पेंस और साइंस फिक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'द नाइट हैज कम' और 'एस्केप ऑफ द सेवन', इन दोनों ही सीरीज में गेम और बदले की कहानियां दिखाई गई हैं. इन दोनों सीरीज को और राकुटेन विकी पर देख सकते हैं.
'डेथ्स गेम 'और 'कनेक्ट' की स्टोरी में जिंदगी और मौत से जुड़ी कहानी के बारे में बताया गया है. डेथ्स गेम को आप प्राइम वीडियो पर और 'कनेक्ट' को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.