एक्सप्लोरर
Halloween 2025: हैलोवीन वीकेंड को बनाना है जबरदस्त, देख डाले ये कोरियन हॉरर फिल्में और सीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल
Halloween 2025: हैलोवीन वीकेंड पर डर का मज़ा लेना है तो आप इन बेहतरीन कोरियन हॉरर फिल्मों और सीरीज को वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये आपके हैलोवीन वीकेंड को धमाकेदार बना देंगी.
हैलोवीन वीकेंड डर और रोमांच का त्योहार है, और अगर आप हॉरर के शौकीन हैं तो कोरियन सिनेमा आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है. कोरिया की हॉरर फिल्में और वेब सीरीज़ अपनी डेप्थ, रहस्य और सस्पेंस भरी कहानियों के लिए मशहूर हैं. इस हैलोवीन वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद इन कोरियन हॉरर टाइटल्स के साथ घर बैठे ही डर का मज़ा लें.
1/7

ऑल ऑफ अस आर डेड- यह सीरीज़ ज़ॉम्बी अपोकैलिप्स पर बेस्ड है, जिसमें स्कूल के बच्चों की डरावनी जंग दिखाई गई है. अगर आपको ज़ॉम्बी स्टोरीज़ पसंद हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट है. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
2/7

ए टेल ऑफ टू सिस्टर्स- साल 2003 की यह साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म कोरियन सिनेमा की क्लासिक मानी जाती है. इसकी मिस्टीरियस कहानी और ट्विस्ट आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
3/7

एक्सह्यूमा- यह हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज़ अपने सस्पेंस और डरावने माहौल के लिए मशहूर है. इसकी कहानी आपको पूरी तरह चौंका देगी. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
4/7

स्वीट होम- यह कोरियन हॉरर वेब सीरीज़ आपको रोमांच और डर दोनों का एक्सपीरियंस कराएगी. इसकी कहानी बेहद मिस्टीरियस और थ्रिलर से भरपूर है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
5/7

द मिमिक- 2017 में रिलीज़ हुई यह फिल्म एक मिस्टीरियस जीव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंसानों की आवाज़ की नकल करता है. रोमांचक और डरावनी कहानी वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो दोनों पर अवेलेबल है.
6/7

द वेलिंग- साल 2016 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में एक छोटे से गांव में होने वाले मिस्टीरियस मर्डर की जांच दिखाई गई है. इसकी सस्पेंस भरी कहानी आपको आख़िर तक बांधे रखेगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
7/7

ग्योंगसेओंग क्रिएचर- इस सीरीज़ में एक डॉक्टर एक्सपेरिमेंट करते हुए खतरनाक क्रिएचर्स को जिंदा कर देता है, जिससे भयानक घटनाएं शुरू होती हैं. डर और सस्पेंस से भरी यह कहानी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है.
Published at : 30 Oct 2025 11:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























