13 साल पहले ‘गुल्लक’ फेम इस अभिनेता ने जीता था नेशनल अवॉर्ड, फिर भी सालों तक नहीं मिला काम
गुल्लक के हर सीजन को बिना किसी खास प्रचार के खूब प्यार मिला. लोगों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया और पागलों की तरह इसे प्यार किया.
इस सीरीज में मिश्रा परिवार के छोटे बेटे बने अमन मिश्रा के नाम से मशहूर हर्ष मायर ने सीरीज में बढ़िया किरदार निभाया है.
हाल ही में हर्ष मायर ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में साल 2011 में फिल्म आई एम कलाम के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता ने कहा कि उनको मौके जल्दी नहीं मिले.
हर्ष मायर का कहना है कि उनको मुंबई आने पर बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. हर्ष को अपने करियर का बड़ा ब्रेक साल 2018 में आई हिचकी से मिला.
अभिनेता ने कहा कि छह साल बाद जब मुझे काम मिला तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि क्या हुआ.
हर्ष का कहना है कि अगर उनको पहले काम नहीं मिला और बाद में मिला तो इसके लिए उन्हें कोई शिकायत नहीं है.
हर्ष का यह भी कहना है कि शादी से पहले वह अपने सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं देते थे, लेकिन शादी के बाद पत्नी ने उनको इसके लिए प्रोत्साहित किया.