ओटीटी पर हैं फ्यूचर बताने वाली ये 5 फिल्में, इनमें से एक तो 100 साल से भी ज्यादा पुरानी
इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर जापानी एनीमेशन फिल्म 'घोस्ट इन द शेल' का नाम शामिल है. इस साइबरपंक मूवी को 2029 यानी फ्यूचर में सेट किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि टेक्नोलॉजी ने इंसानों को मशीन बना दिया है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
अगले नंबर पर 'स्ट्रेंज डेज' है. ये एक अंडररेटेड फिल्म है जो अपने रिलीज पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इसकी कहानी 1999 में सेट है जहां एक पुलिस ऑफिसर और ब्लैक मार्केट डीलर लोगों की रिकॉर्ड की हुई फीलिंग्स का धंधा करते हैं. लेकिन बाद में उनके सामने एक मर्डर मिस्ट्री का खुलासा होता है.
फिल्म में पुलिस की बर्बरता की भी झलक देखने को मिलती है. स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें राल्फ फैन्स,जुलियट लेविस और एंजेला बेसेट समेत कई कलाकारों को देखा गया है. प्राइम वीडियो पर ये फिल्म अवेलेबल है.
अगले नंबर पर 'मेट्रोपोलिस' है. ये एक जर्मन साइलेंट फिल्म है जिसमें डिस्टोपियन सोसाइटी के बारे में दिखाया गया है. फिल्म समाज के दो वर्गों की कहानी दर्शकों के सामने पेश करती है. 1920 के दशक में बनी इस फिल्म में गजब का विजुअल्स इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं जो आपको भी बहुत इंप्रेस करेगी.
फिल्म में टेक्नोलॉजी के नेगेटिव इंपैक्ट के बारे में भी बताया गया है. इसमें गुस्ताव फ्रॉलीच , अल्फ्रेड एबेल, ब्रिगिट हेल्म और रुडोल्फ क्लेन-रॉग अपने परफॉर्मेंसेस से सबका दिल जीत लिया. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म अवेलेबल है.
'द मैट्रिक्स' भी इस जॉनर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. कीनू रीव्स, कैरी एन मॉस और लॉरेंस फिशबर्न को इस फिल्म में इंपॉर्टेंट रोल्स में देखा गया था. आज भी इस मूवी को बेस्ट साइबर पंक फिल्मों में से एक माना जाता है. नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.
लिस्ट के आखिरी नंबर 'ब्लेड रनर' है. 1982 में फिल्म रिलीज हुई थी और इसमें 2019 के डायटसोपियन सोसायटी की कहानी दिखाई गई. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैरिसन फोर्ड , रटगर हाउर , और शॉन यंग जैसे स्टार्स शामिल हैं. प्राइम वीडियो पर फिल्म अवेलेबल है.