October OTT Release: कार्तिकेय 2 से लेकर रक्षा बंधन तक, इस अक्टूबर ओटीटी पर दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
साल का 10वां महीना यानी अक्टूबर शुरू हो गया है. इस अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसे ही शानदार थ्रिलर की लिस्ट.
साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. 5 अक्टूबर को इस फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जी5 ऐप पर की जाएगी.
पैन इंडिया पर ईशो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 5 अक्टूबर से जारी किया जाएगा. इस फिल्म में दमदार एक्टर सुरेश कृष्णा अहम भूमिका में मौजूद हैं.
हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म लास्ट सीन अलाइव ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 अक्टूबर को रिलीज की जा चुकी है.
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अक्षय कुमार की शानदार फिल्म रक्षा बंधन आने वाले 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ऐप पर दस्तक देगी.
बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित फिल्म मजा मा से कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. माधुरी की ये फिल्म 6 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
मुंबई माफिया एक क्राइम बेस्ड वेब सीरीज है. हालांकि इस सीरीज की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.