तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' से पहले ये फिल्में जरूर देख लें ओटीटी पर, एक्ट्रेस ने किया है कमाल
तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म धड़क 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी के साथ चलिए आज बात करते हैं इनकी उन फिल्मों की जिन्हें आप तब तक के लिए घर में ओटीटी पर भी देख सकते हैं.
सबसे पहले नंबर पर लैला मजनू है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ अविनाश तिवारी भी लीड रोल में थे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फिर हॉरर फिल्म बुलबुल है, जिसमें दर्शकों को इनका अंदाज बेहद ही शानदार लगा था. यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
फिल्म कला में तृप्ति ने एक सिंगर का किरदार निभाया था. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2023 में इनकी फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में थे. इस फिल्म से ही एक्ट्रेस को नेशनल क्रश का टैग मिल गया था. इस आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
विकी विद्या का वो वाला वीडियो में इन्होंने राजकुमार राव के साथ काम किया था. यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज ओटीटी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.