OTT: कॉमेडी के शौकीन इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जरूर देखें बॉलीवुड की ये मजेदार फिल्में, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
आकिव अली के निर्देशन में बनी 'दे दे प्यार दे' को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में अजय देवगन अपने से कम उम्र की लड़की रकुलप्रीत से प्यार कर बैठते हैं तो वहीं तब्बू अजय की एक्स-वाइफ के रोल में हैं.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को हर किसी ने काफी पसंद किया था.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता की एक्टिंग आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी.
कोर्ट ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में अरशद वारसी ने जमकर हंसाया.
अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी, जो कि एक हॉरर कॉमेड सुपर नैचुरल फिल्म थी. फिल्म देखते हुए आप अपना पेट पकड़कर हंसते ही रहेंगे.
image रोहित शेट्टी की गोलमाल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. शरमन जोशी, अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारस जैसी दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म का हर किरदार आपको खूब हंसाएगा.
साल 2021 में रिलीज हुई राजकुमार राव और कती सेनन की फिल्म जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है.