'कुली' आई पसंद तो ओटीटी पर अभी देख डालें लोकेश कनगराज की ये बेहतरीन फिल्में
लोकेश कनगराज की फिल्म मास्टर 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज किया था. थलापति विजय और मालविका मोहनन की फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सन एनएक्सटी पर देख सकते हैं.
निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म कैथी में पॉपुलर एक्टर कर्थी को देख गया था. ये फिल्म आप सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.
वेटरन एक्टर कमल हासन को विक्रम में पावर पैक्ड परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया था. लोकेश कनगराज की इस सुपरहिट फिल्म को आप जी 5 में हिंदी में देख सकते हैं.
थलापति विजय स्टारर लियो लोकेश कनगराज की हिट फिल्मों में से एक हैं. ये फिल्म आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
सस्पेंस ड्रामा फिल्म मनगराम लोकेश कनगराज की मस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म की कहानी में आपको हर मोड़ पर जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर इस वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं.
अवियल में आपको 5 तमिल शॉर्ट फिल्मों का कलेक्शन देखने को मिलेगा. जिसमें से एक कहानी खुद लोकेश कनगराज द्वारा लिखी गई है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
अब लोकेश कनगराज की लेटेस्ट फिल्म कुली की हर जगह चर्चा हो रही है. फिल्म में रजनीकांत के परफॉर्मेंस ने भी काफी हद तक ऑडियंस को इंप्रेस किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म सितंबर के आखिर में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.