Top Romantic Series: 'कॉलेज रोमांस' लेकर 'लिटिस थिंग्स' तक, ये हैं इंडिया की टॉप रोमांटिक वेब सीरीज
बीते समय से ये देखा गया है कि लोगों में सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं इंडिया की टॉप रोमांटिक वेब सीरीज की लिस्ट, जिसकी शुरुआत सोनी लिव की मशहूर वेब सीरीज 'कॉलेज रोमांस' के जरिए होती है. कॉलेज रोमांस फ्रेंड सर्कल की मजेदार और रोमांटिक कहानी को दिखाती है.
पंचायत वेब सीरीज फेम जितेंद्र कुमार की रोमाटिंक वेब सीरीज 'चीज केक' अपने आप में बेहद खास है. ये सीरीज आपको एमएक्स प्लेयर पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.
डायरेक्टर मीरा नायर के डायरेक्शन में बनी नेटफ्लिक्स की रोमांटिक वेब 'ए सुटेबल बॉय' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर आर माधवन की 'डी कपल्ड'' वेब सीरीज भी रोमांटिक सीरीज की कैटेगरी में आती है. इस सीरीज का लुफ्त आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से उठा सकते हैं.
जी5 ऐप की मशहूर रोमाटिंक वेब सीरीज 'परमानेंट रुम पार्टनर' वेब सीरीज इस रोमांटिक इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट में शुमार है.
मिताली और ध्रुव की नए जमाने वाली लव स्टोरी की कहानी 'लिटिल थिंग्स' रोमांटिक वेब सीरीज में आसानी से देखने को मिल जाएगी. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
नेटफ्लिक्स की रोमांटिक वेब सीरीज 'फील लाइक इश्क' प्यार की अलग-अलग कहानियों को दिखाती है.
प्राजक्ता कोहली और रोहित सराफ की जोड़ी वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' के जरिए काफी पॉपुलर हुई है. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.
दिवंगत एक्टर सिद्दार्थ शुक्ला की पॉपुलर वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये रोमांटिक वेब सीरीज आपको जी5 ऐप पर देखने को मिलेगी.