Citadel Honey Bunny Star Cast Fees: वरुण ने वसूली सबसे मोटी रकम, जानें सामंथा से लेकर बाकी स्टार्स ने कितनी ली फीस
सिटाडेल हनी बन्नी इस गुरुवार, 7 नवंबर, 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर करेगी. इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. दरअसल वरुण और सामंथा ने पहले ही अपने एक्शन से भरपूर स्पाई अवतार से सभी को हैरान कर दिया है
सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के अलावा के के मेनन, साकिब सलीम और सोहम मजूमदार ने भी अहम रोल प्ले किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो 40 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है. अब आप सोच रहे हैं कि शो की स्टारकास्ट को कितनी सैलरी मिली है तो चलिए यहां जान लेते हैं.
सिटाडेल हनी बन्नी वरुण धवन की पहली सीरीज़ है. शोबिज गैलोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन को शो में 'बनी' की भूमिका निभाने के लिए कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये की मोटी फीस दी गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। जहां प्रति फिल्म उनकी फीस लगभग 12-15 करोड़ रुपये बताई जाती है, वहीं स्ट्रीट डांसर के लिए उन्होंने कथित तौर पर 33 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
सिटाडेल हनी बन्नी में, सामंथा रुथ प्रभु ने हनी के रोल प्ले किया है. शोबिज गैलोर की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने राज एंड डीके के शो में लीड रोल निभाने के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये लिए है.
के के मेनन, ने कथित तौर पर शो के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
साकिब सलीम वरुण-सामंथा के शो में एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. शो के लिए उन्हें लगभग 40 लाख रुपये फीस दी गई है.
सिटाडेल हनी बन्नी के लिए सिकंदर खेर की फीस लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.