लाइट, कैमरा, एक्शन बोलते ही किरदार में आ जाती थीं Samantha Ruth Prabhu, बीमारी में भी की थी 'सिटाडेल हनी बनी' की शूटिंग
सामंथा पैन इंडिया स्टार हैं और अपने अब तक के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल हनी बनी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.
वहीं सीरीज के डायरेक्टर राज और डीके ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सामंथा सिटाडेल की शूटिंग के दौरान बीमार थीं लेकिन उन्होंने काम नहीं रोका.
दरअसल सामंथा मायोसिस्ट नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. वहीं राज और डीके ने बताया कि जब सिटाडेल की शूटिंग शुरू हुई तो एक्ट्रेस 50 फीसदी ही ठीक हुई थी लेकिन फिर भी वे काम पर लौट आईं.
उन्होंने आगे बताया कि सामंथा के हेल्थ इश्यू उनके कमरे तक ही रहते थे क्योंकि लाइट, कैमरा एक्शन बोलते ही वे अपने किरदार में आ जाती थीं.
राज और डीके ने आगे बताया कि सामंथा ने अपनी बीमारी की वजह से सीरीज की शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ने दिया और उन्होंने जमकर एक्शन सीक्वेंस भी किए.
बता दें कि सामंथा और वरुण धवन स्टारर सिटाडेल हनी हनी इस 7 नवबंर को ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीड़ियो पर रिलीज होगी.
स्पाई एक्शन सीरीज सिटाडेल हनी बनी, प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल (2023) का स्पिन-ऑफ है. राज और डीके निर्देशित इस सीरीज में के के मेनन, सिमरन बग्गा, सिकंदर खेर, साकिब सलीम और अन्य भी प्रमुख किरदारों में हैं.