100 सीरीज में से चुनी गई हैं ये 7 मस्ट वॉच, देखकर गुजारिश करेंगे अगले पार्ट की, इस ओटीटी पर हैं अवेलेबल
फर्स्ट कॉपी - इस सीरीज में फेमस कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी नजर आने वाले हैं. मुनव्वर के साथ इसमें गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज एक्टर भी होंगे.
अभी तक सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन खबरों के अनुसार इसी साल ईद पर ये अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी.
बिंदिया - ये एक ड्रामा सीरीज है. जिसमें आपको पैसा, प्यार और राजनीति का खेल देखने को मिलेगा. इसमें रणवीर शौर और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आएंगे. इसे आप जल्द ही अमेजन और एम एक्स प्लेयर पर देख पाएंगे.
जमनापार - रित्विक साहोरे और वरुण बडोला की सीरीज का पहला पार्ट काफी पसंद किया गया था. इसलिए ये अमेजन और एम एक्स प्लेयर अब अपने सीजन 2 के साथ लौट रही है.
हंटर 2 – सुनील शेट्टी की सुपरहिट सीरीज ‘हंटर’ भी अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रही है. इसमें एक्टर के साथ जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में नजर आएंगे. अभी इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई. लेकिन इसे भी आप एमएक्स प्लेयर और अमेजन पर फ्री में देख पाएंगे.
भय 2 – अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन हैं. तो कल्कि कोचलिन और करण टैकर की ये सस्पेंस सीरीज भी जल्द ही एमएक्स प्लेयर और अमेजन पर दस्तक देने वाली है.
चिड़िया उड़- ये सीरीज राजस्थान की एक लड़की की कहानी है. जिसे धोखे से मुंबई के मशहूर रेड-लाइट एरिया में लाया जाता है. सीरीज में जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में हैं. इसे आप अमेजन और एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं