Captain America Brave New World की ओटीटी रिलीज अनाउंस, घर बैठे इस दिन से देख पाएंग मार्वल की नई फिल्म
14 फरवरी 2025 को पर्दे पर रिलीज हुई थी फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड.' इस फिल्म में एंथनी मैकी ने कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाया है.
इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 2000 करोड़ के करीब वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
वहीं इस फिल्म को भारत के दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला था. फिल्म ने इंडियन बॉक्स पर कुल 22.84 करोड़ की कमाई की थी.
इस फिल्म में एंथनी मैकी के अलावा शिरा हास, हैरिसन फोर्ड, टिम ब्लेक नेल्सन, जोशा रोकेमोर और लिव टायलर शानदार रोल में नजर आ रहे हैं.
अब फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
फिल्म ओटीटी पर 28 मई 2025 को दस्तक देने जा रही है. अब मार्बल फैंस इस फिल्म को घर बैठकर भी एंजॉय कर पाएंगे.
फिल्म की कहानी की बात करें तो पूरी फिल्म अमेरिका के नए कैप्टन सैम विल्सन के ऊपर बनी हुई है. इसमें कैप्टन वहां के प्रेसीडेंट के साथ मिलकर काम कर रहा है.