कौन हैं Sana Makbul? बीमारी की वजह से काम से धोना पड़ा था हाथ, अब बिग बॉस ओटीटी 3 में मचाएंगी धमाका
सना की बात करें तो वो टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इसके अलावा वो तेलुगू और तमिल फिल्में भी करती हैं. एक्ट्रेस ने 2009 में MTV Scooty Teen Diva में हिस्सा लिया था.
2010 में उन्होंने शो ईशान: सपनों को आवाज दे में काम किया. वो कितनी मोहब्बत 2, इस प्यार को क्या नाम दूं?, अर्जुन, आदत से मजबूर, विश जैसे शोज कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस को 2021 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था. इस शो में उन्होंने 7th जगह पाई थी. वो सेमीफाइनलिस्ट थीं. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.
एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो 2014 में उन्होंने Dikkulu Choodaku Ramayya से डेब्यू किया था. फिर वो Rangoon, Mama O Chandamama जैसी तमिल और तेलुगू फिल्म में दिखीं. अब वो कधल कंडीशंस अप्लाई में नजर आएंगी.
बता दें कि 2023 में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें हेपेटाइटिस हो गया है. इस वजह से उन्हें काम से हाथ धोना पड़ा. वो काफी परेशान हो गई थीं. इसी वजह से उन्होंने ब्रेक भी लिया था.
अब एक्ट्रेस लंबे समय के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो सिजलिंग फोटोशूट शएयर करती रहती हैं. अब देखना होगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एक्ट्रेस क्या कमाल दिखा पाती हैं.