Bigg Boss OTT 3 के इस यूट्यूबर के घर बजी शहनाई, मास्क वाली दुल्हन संग संगीत में ली ग्रैंड एंट्री, देखें तस्वीरें
अदनान शेख की संगीत सेरेमनी बीती रात यानि 23 सितंबर को मुंबई में ही थी. जिसमें होने वाले दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया के साथ ग्रैंड एंट्री ली थी.
अदनान शेख अपनी संगीत सेरेमनी में आइवरी कलर की शेरवानी पहने हुए थे. जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे.
वहीं अदनान की होने वाली वाइफ आयशा इस दौरान गोल्डन कलर के हैवी वर्क वाले लहंगे में नजर आई.
इस दौरान आयशा ने अपना चेहरा मास्क से छुपाया हुआ था. जिसकी लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब भी तारीफ हो रही है.
अदनान और आयशा अपनी संगीत सेरेमनी में एक-दूजे का हाथ थामकर पहुंचे थे. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वहीं इससे पहले कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी. जिसे खुद अदनान ने अपने फैंस के साथ शेयर किया था.
इन तस्वीरों में अदनान और उनकी होने वाली दुल्हन येलो कलर की आउटफिट में नजर आए. दोनों पूरी तरह से हल्दी के रंग में नजर आए.
इन तस्वीरों में भी आयाशा ने अपना चेहरा नहीं दिखाया था. अदनान ने उनके फेस पर एक दिल वाली इमोजी लगाई हुई है.