Eid 2023 के लॉन्ग वीकेंड पर 'भेड़िया' से लेकर 'एंटमैन' तक.. OTT पर रिलीज हो रही हैं ये शानदार फिल्में और सीरीज
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ ईद के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम रोल प्ले किया है.
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘एंट मैन एंड वास्प क्वांटमेनिया' भी ईद के मौके पर ओटीटी पर दस्तक दे रही है. ये शानदार फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
रिएलिटी सीरीज इंडियन मैचमेकिंग का 'सीजन 3' 21 अप्रैल 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इस सीजन में मैचमेकर सीमा तापारिया सिंगल मिलेनियल्स को परफेक्ट मैच सर्च करने में हेल्प करती नजर आएंगी.
‘डेड रिंगर्स’ भी 21 अप्रैल 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसे सीन डर्किन ने डायरेक्ट किया है.
‘घोस्टेड’ एक्शन एडवेंचर से भरी कॉमेडी शो है. इसमे एना डी अरामास और क्रिस इवांस ने लीड रोल प्ले किया है. ये सीरीज 18 अप्रैल 2023 को एप्पल पल्स टीवी पर रिलीज हो चुकी है. ईद के लॉन्ग वीकेंड पर इसे एंजॉय किया जा सकता है.