OTT: 'डंकी' से पहले इन फिल्मों में दिखी दोस्ती की सही पहचान, याद आ जाएंगे पुराने दिन
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी पर आधारित थी, जो एक बैचलर ट्रिप पर दुनिया के अलग-अलग देशों में साथ जाते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को भला कौन भूल सकता है. दोस्ती पर आधारित फिल्म का एक डायलॉग भी खूब फेमस हुआ था, जहां शाहरुख खान कि प्यार दोस्ती है.. अगर वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उससे कभी प्यार नहीं कर सकता..' ये भी आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.
काई पो छे में भी तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अलग अलग सोच वाले होते हैं. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह, राजकुमार राव और अमित साध हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2001 में आई 'दिल चाहता है' बॉलीवुड की कल्ट फिल्म थी. मूवी में 3 दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय अन्ना लीड रोल में थे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 1975 में आई सोले में जय वीरू की दोस्ती खूब मशहूर हुई थी. वहीं आज भी लोग जय वीरू की दोस्ती की मिसाल देते हैं. इस कल्ट फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.