अगस्त के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज, रिलीज हो रही ये शानदार फिल्में और सीरीज
अपने दो धमाकेदार सीजन के बाद रियलिटी डेटिंग शो 'परफेक्ट मैच' अपने तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाला है. इस शो का पहला एपिसोड आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.
इस रियलिटी शो में सिंगल्स अपनी जोड़ी बनाते हैं और हर रोज उन्हें नए टास्क दिया जाता है. जो इन टास्क को पूरा करता है उसे विनर जोड़ी का खिताब मिलता है. इसके साथ ही वो जोड़ियां अपने लिए नए पार्टनर भी ढूंढ सकते हैं और जिन्हें कोई पार्टनर नहीं मिलता वो एलिमिनेट कर दिए जाते हैं.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'माई ऑक्सफोर्ड ईयर' भी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.कहानी अन्ना नाम की एक यंग अमेरिकी महिला की है जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने जाती है.
अपने यूनिवर्सिटी के दिनों के दौरान वो एक ब्रिटिश लड़के के प्यार में पड़ जाती है. इसके बाद दोनों की दुनिया आपस में टकराती है. लेकिन वो ब्रिटिश लड़का अन्ना से एक बात छुपाता है जिसे सुनकर अन्ना की जिंदगी में तूफान आ सकता है.
के–ड्रामा 'बियोंड द बार' एक महिला की कहानी है जो पेशे से वकील होती है. वो हाल ही में एक नए फर्म से जुड़ती है. इसके बाद उसके जीवन में क्या–क्या होता है इसी की कहानी आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगी. ये वेब सीरीज 2 अगस्त से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
नेटफ्लिक्स की डार्क कमिंग-ऑफ़-एज हिट सीरीज ‘वेडनेसडे’ का दूसरा सीजन 8 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. इसका दूसरा सीजन और भी ज्यादा थ्रिलिंग और इंटरेस्टिंग होने वाला है.
आपको बता दें, शो के मेकर्स ने 'वेडनेसडे' के सेकंड पार्ट को भी 2 हिस्सों में रिलीज करने का फैसला किया है. इसलिए अभी 'वेडनेसडे' के दूसरे पार्ट का पहला हिस्सा ही रिलीज किया जाएगा.8 अगस्त 2025 को सीरीज का पहला पार्ट स्ट्रीम किया जाएगा और 3 सितंबर को दूसरा पार्ट स्ट्रीम होगा.