Panchayat Season 3 के बाद अब इन अपकमिंग शोज पर टिकीं सबकी नजरें, यहां देखें लिस्ट
इस लिस्ट में पहला नाम मिर्जापुर सीजन 3 का है. मिर्जापुर के मेकर्स ने फैंस में सीरीज का बज बनाया है. वह डेली क, ख, ग सीरीज चलाकर लोगों का ध्यान आकर्षिक करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही सीरीज की रिलीज डेट आने की उम्मीद है.
पाताल लोक के पहले सीजन को फैंस का प्यार मिला था. हथौड़ा त्यागी से हाथीराम तक सभी के किरदार छा गए थे. अब इस सीरीज के पार्ट 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गुल्लक 4 भी इस लिस्ट में शामिल है. आम आदमी की साधारण सी जिंदगी की कहानी पर बनी है गुल्लक. इसके तीन सीजन लोगों के दिलों में बस गए हैं. अब मिश्रा परिवार की अगली कहानी का लोगों को इंतजार है.
दिल्ली क्राइम के भी पिछले दो सीजन की कहानी बेहद दिलचस्प थी. अब दिल्ली क्राइम 3 की घोषणा कब होनी है, यह देखना बाकी है.
फैमिली मैन के सीजन 3 की शूटिंग जारी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द फैमिली मैन 3 की रिलीज डेट की घोषणा होगी.
भरपूर क्राइम और थ्रिलर से भरी वेब सीरीज असुर की कहानी साइंस और माइथोलॉजी पर आधारित है. इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब तीसरे की बारी है.
शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी की कहानी भी लोगों ने पसंद की थी. अब देखना होगा कि मेकर्स फर्जी 2 कब रिलीज करेंगे.