रेड ड्रेस में हसीन लगीं अदिति, व्हाइट साड़ी में दिखा त्रिधा का किलर लुक, देखें 'आश्रम 3' के स्टार कास्ट की शानदार तस्वीरें
एक्ट्रेस अदिति पोहानकर 'आश्रम' के सभी सीजन में अब तक पम्मी पहनवाल का रोल करती नजर आई हैं. हाल ही में वे टीम के साथ अपनी अपकमिंग सीरीज को प्रमोट करती दिखीं.
इस दौरान उन्हें रेड कलर के स्टाइलिश आउटफिट में देखा गया. अपने लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टे और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पूरा किया था जिसमें वे बेहद हसीन दिख रही थीं.
वहीं पम्मी पहलवान की भाभी का किरदार अदा करने वाली बबीता याना एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी भी किसी से कम नहीं लगीं. इस दौरान उनका ब्लैक एंड व्हाइट लुक देखने को मिला.
त्रिधा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने ब्लैक कलर की स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. गले में मैचिंग नेकलेस और स्ट्रेट हेयरलुक में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
बॉबी देओल भी इस दौरान देसी लुक में नजर आए. उन्होंने ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना था जिसमें वे हैंडसम लग रहे थे.
इस दौरान बॉबी देओल को अदिति पोहानकर के साथ पोज देते भी देखा गया.
'आश्रम 3 पार्ट 2' की स्टार कास्ट में दर्शन कुमार भी शामिल हैं. बॉबी, अदित और त्रिधा समेत सभी ने डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ पोज दिए.