Aarya 3 से लेकर Squid Game तक, नवंबर में घर बैठे देखें ये वेब सीरीज, जानें कब होंगी रिलीज
'स्क्वीड गेम: द चैलेंज' भी बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. सीरीज का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था. अब सीरीज 22 नवंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
भुवन बाम स्टारर जापानीज गेम शो 'तकेशी कैसल' का हिंदी वर्जन 2 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है. वीकेंड पर देखने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज 'आर्या' और 'आर्या 2' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद दर्शकों को तीसरे सीजन का इंतजार था. बता दें कि 'आर्या सीजन 3' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 नवंबर, 2023 को रिलीज होगी.
केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन स्टारर 'द रेलवे मेन' 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह वेब सीरीज 1984 में घटी भोपाल गैस ट्रैजेडी पर बेस्ड है.
तेलगी घोटाले पर बेस्ड वेब 'सीरीज स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी पार्ट 2' भी बहुत जल्द स्ट्रीम किए जाने के लिए तैयार है. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी यह वेब सीरीज 3 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी.
तान्या मनिकतला स्टारर सीरीज 'पीआई मीना' एक क्राइम-सस्पेंस थ्रिलर है. सीरीज की कहानी प्राइवेट डिटेक्टिव मीनाक्षी अय्यर पर बेस्ड है. सीरीज 3 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
'सैंटा क्लॉज सीजन 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. सीरीज 8 नवंबर को रिलीज होगी. बता दें कि इसका पहला सीजन 2022 में आया था.
मौनी रॉय का 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' एक रिएलिटी शो है. यह 3 नवंबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.