Royal Dramas on OTT: महारानी एलिजाबेथ की ताजपोशी से लेकर सत्ता के संघर्ष तक, ओटीटी पर मौजूद इन सीरीज में मिलेगा सब कुछ
राजमहलों की चमक-धमक और रॉयल फैमिली की दिलचस्प कहानियां पसंद हैं, तो ये शाही ड्रामा सीरीज आपके लिए ही हैं. जानिए कौन-सी 6 रॉयल ड्रामा सीरीज ओटीटी पर देखी जा सकती हैं, जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगी.
पहले नंबर पर 'द क्राउन' है जो एक हिस्टोरिकल ड्रामा है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये वेब सीरीज ब्रिटिश शाही परिवार के इतिहास को दिखाती है.
वहीं दूसरे नंबर पर सीरीज 'ब्रिजर्टन' है जो एक रोमांटिक, ड्रामा है जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. अब इसका चौथा सीजन ऐलान कर दिया गया है और जिसका प्रीमियर 2026 में होगा.
सीरीज 'द एम्प्रेस' के तीसरे और आखिरी सीजन को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये सीरीज महारानी एलिजाबेथ और सम्राट फ्रांज की प्रेम कहानी पर आधारित है.
अगर आपको 16वीं सदी के यूरोप बैकग्राउंड पर स्टोरी देखना है तो आप सीरीज 'द रेन' नेटफ्लिक्स पर सकते हैं. यह सीरीज स्कॉट्स की रानी मैरी पर है.
वहीं इस लिस्ट में 'द लास्ट सीजर्स' है ये सीरीज छह पार्ट में डिवाइड है प्रीमियर 3 जुलाई, 2019 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था.
रॉयल सीरीज की लिस्ट में सीरीज वर्सेल्स भी शामिल है ये एक फ्रांसीसी ऐतिहासिक ड्रामा है, जो लुई XIV के शासनकाल और वर्सेल्स के महल के निर्माण के दौरान सेट है, इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.