Reasons to Watch Squid Game 3: 5 पॉइंट में जानें क्यों देखी जानी चाहिए 'स्क्विड गेम सीजन 3'?
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर कोरियन शो 'स्क्विड गेम सीजन 3' के आने के बाद अगर आप देखने से पहले ये जानना चाहते हैं कि ये सीरीज क्यों देखी जानी चाहिए, तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा.
इस सीरीज को देखने की 5 वजहों पर नजर डालते हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप इस शो को देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
पहली वजह है शो का अलग तरह का कंटेंट, जो इसके पिछले दो सीजन को दुनियाभर में पॉपुलर कर गया. इस बार भी वैसा ही कंटेंट देखने को मिलेगा.
अगर आपको सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन, कॉमेडी सब कुछ एक जगह मिल जाए, तो ये नुकसान का सौदा नहीं है. और इस शो की यही खासियत इसे देखने के लिए दूसरी वजह है.
अगर आपने पिछले दो सीजन देखे हैं तो जाहिर है उसका अंत होते भी देखना चाहेंगे, इसलिए तीसरी वजह यही है कि आपको पूरी कहानी समझने के लिए ये तीसरा सीजन जरूर देखना चाहिए.
चौथी वजह है इसमें आया नया कैरेक्टर, जो अलग प्लेयर की तरह एंट्री करता है. इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में जरूर आएंगे कि ये कौन है, इसकी उम्र क्या है और इसकी एंट्री क्यों हुई है. इसे समझते-समझते आपको मजा आता जाएगा.
पांचवीं वजह है फिल्म के एक्टर्स की एक्टिंग, राइटर्स की राइटिंग और डायरेक्टर की कमाल की निर्देशन क्षमता. ये सब एक ही शो में देखना चाहते हैं तो ये सीरीज जरूर देखिए.