ऑरेंज प्लाज़ो, ब्लू टॉप, लॉन्ग ईयरिंग्स और खुले बाल...इस स्टाइल से अपकमिंग मूवी ‘नागिन’ के डायरेक्टर से मिलने पहुंचीं Shraddha Kapoor
एबीपी न्यूज़ | 12 Jul 2021 08:55 PM (IST)
1
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर एक इच्छाधारी नागिन के रोल में दिखेंगी. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे विशाल फूरिया जो सोमवार को श्रद्धा के साथ नजर आए.
2
उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को हाफ क्लच किया था और ओवरऑल वो काफी प्यारी लग रही थी. इतना बन ठन कर श्रद्धा पहुंची थीं प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी के ऑफिस. निखिल श्रद्धा की अपकमिंग मूवी नागिन को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
3
इस फिल्म को लेकर श्रद्धा कपूर काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा किरदार पहले नहीं निभाया और श्रीदेवी इस किरदार को पहले ही आइकॉनिक बना चुकी हैं. ऐसे में नागिन के रोल को पाकर श्रद्धा काफी खुश हैं.
4
फिल्म कब रिलीज होगी इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है लिहाजा इसी सिलसिले में आज श्रद्धा प्रोड्यूसर के ऑफिस पहुंची थीं.