Vikram Bhatt ही नहीं बल्कि इन Bollywood Celebs ने भी अपने से कम उम्र की लड़की को चुना हमसफर, किसी में 22 तो किसी में 27 साल का है अंतर
Vikram Bhatt: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट इन दिनों खूब चर्चा में हैं. चर्चा का कारण है उनकी शादी. कहा जा रहा है कि लगभग एक साल पहले श्वेतांबरी सोनी से उन्होंने शादी की है. (फोटो – सोशल मीडिया)
खास बात ये है कि विक्रम भट्ट 52 साल के हैं और श्वेतांबरी सोनी उनसे काफी छोटी हैं उनकी उम्र 35 साल है. लेकिन विक्रम से पहले कई और सेलेब्स भी कम उम्र की लड़की से ब्याह रचा चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Sanjay Dutt: अभिनेता संजय दत्त का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है. संजय दत्त ने 19 साल छोटी मान्यता को अपना हमसफर चुना था. हालांकि ये संजय दत्त की तीसरी शादी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Milind Soman: एक्टर मिलिंद सोमन ने 25 साल छोटी अंकिता कंवर से शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. मिलिंद जहां 52 साल के हैं तो वहीं अंकिता 27 साल की. (फोटो – सोशल मीडिया)
Kabir Bedi: कबीर बेदी ने जिनसे चौथी शादी की है वो उनकी पहली पत्नी से पैदा हुई बेटी पूजा बेदी से 3 साल छोटी है. ऐसे में आप कबीर बेदी और उनकी चौथी पत्नी परवीन दुसांज की उम्र में अंतर का अंदाजा आसानी से लगा सकती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Prakash Raj: हिंदी फिल्मों में ज्यादातर विलेन की भूमिका में नजर आने वाले प्रकाश राज भी कम उम्र की लड़की से शादी कर काफी चर्चा में आ चुके हैं. उनकी पत्नी का नाम पोनी वर्मा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने परिवार की रजामंदी से अरेंज मैरिज की थी. उनकी पत्नी मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के बीच भी 13 सालों का बड़ा अंतर है. (फोटो – सोशल मीडिया)