केवल लहंगे ही नहीं साड़ी और सूट में भी परी सी दिखती हैं अंबानी परिवार की लाडली Isha Ambani, देखें अनदेखी तस्वीरें
वहीं प्रियंका चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए पूरा अंबानी परिवार राजस्थान पहुंंचा था. इस खास मौके पर भी ईशा सूट में ही नज़र आई थीं. प्रियंका चोपड़ा ईशा की खास दोस्त हैं और वो उनकी होली पार्टी में भी शरीक हुई थीं. (Photo Credit - Instagram)
लेकिन ईशा लहंगे के अलावा सूट और साड़ी में भी काफी खूबसूरत लगती हैं. भले ही ऐसे कम मौके रहे जब उन्हें साड़ी या सूट में देखा गया लेकिन जब भी वो इस आउटफिट में नज़र आई तो किसी परी के जैसी ही लगी थीं. (Photo Credit - Instagram)
ईशा अंबानी(Isha Ambani) ने कारोबारी आनंद पीरामल से शादी की है. शादी के बाद वो ज्यादातर ट्रेडिशनल अटायर जैसे कि लहंगे में ही देखी जाती हों लेकिन शादी से पहले कई बार उन्हें सूट पहने हुए देखा गया है. और यकीन मानिए वो बहुत ही प्यारी लगती हैं. (Photo Credit - Instagram)
कुल मिलाकर ईशा अंबानी चाहे कुछ भी पहने वो हर चीज़ को स्टाइल बना देती हैं. वाकई अंबानी परिवार की लाडली में कुछ तो बात जरुर है. कि उनकी पहनी हर ड्रेस और भी खूबसूरत हो जाती है. (Photo Credit - Instagram)
इसके अलावा वो साड़ी भी काफी खूबसूरती से कैरी करती हैं. बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन कई मौकों पर उन्हें साड़ी पहने हुए देखा गया है. वो भी काफी स्टाइलिश. इसके अलावा उन्हें वेस्टर्न आउटफिट्स का भी शौक है. (Photo Credit - Instagram)
पिछले काफी समय से ईशा अंबानी(Isha Ambani) जिस भी किसी फंक्शन या खास मौकों पर देखी गईं तो वो खूबसूरत लहंगों में ही नज़र आई हैं. वो लहंगे तो काफी खूबसूरती से कैरी करती हैं और उसे पहनकर महारानी से कम नहीं लगतीं.(Photo Credit - Instagram)