Anushka Sharma और Kareena Kapoor ही नहीं बल्कि ये सेलेब्स भी अपने बच्चों को रखते हैं पैपराज़ी के कैमरों से दूर
अनुष्का शर्मा ने जनवरी में बेटी वामिका को जन्म दिया था. जो अब 6 महीने की हो चुकी हैं. लेकिन खास बात ये है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अब तक बेटी का चेहरा सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया है. अनुष्का अक्सर एयरपोर्ट या कहीं दूसरी जगहों पर स्पॉट होती हैं लेकिन अब तक उन्होंने वामिका को पैपराजी के कैमरों से बचाया हुआ है. (फोटो - सोशल मीडिया)
करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर की फैन फोलोइंग के बारे में तो आप जानते ही हैं. जहां तैमूर होते हैं वहां पैपराजी अपने आप पहुंच जाते हैं. लेकिन दूसरे बेटे को करीना कपूर ने पैपराजी के कैमरों से काफी छिपा कर रखा है. करीना ने अब तक दूसरे बेटे की तस्वीर मीडिया को नहीं दिखाई है. (फोटो - सोशल मीडिया)
एकता कपूर सरोगेसी के जरिए 2019 में बेटे की मां बनी थीं. जिनका नाम है रवि कपूर. लेकिन बहुत कम मौके ऐसे आए हैं जब एकता कपूर के बेटे को कैमरों में कैद किया गया हो. एकता पैपराज़ी से अपने बेटे को दूर ही रखती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा बी टाउन के चर्चित सेलेब हैं. दोनों की बेटी आदिरा लगभग 5 साल की हो गई हैं लेकिन रानी अब तक बेटी को फोटोग्राफर्स से दूर ही रखना पसंद करती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी उन्हीं सेलेब्स में से एक हैं जो अपने बच्चों को मीडिया के कैमरों से बचाकर रखना ही पसंद करते हैं. अक्षय और ट्विंकल की बेटी काफी छोटी हैं. एक बार खुद अक्षय ने रिवील किया था कि उनकी बेटी को कैमरों की फ्लैश लाइट पसंद नहीं इसलिए वो हमेशा उनका चेहरा कैमरे से छिपाकर रखते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं हॉलीवुड स्टार्स सोफी टर्नर और जो जोनस भी अपनी बेटी की तस्वीरें पैपराजी कैमरों में आने देना नहीं चाहते. और वो पूरी कोशिश करते हैं कि इससे बच सकें. (फोटो - सोशल मीडिया)