एक्सप्लोरर
ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ ही नहीं इन अभिनेत्रियों से भी हुआ सलमान खान का नैन मटक्का
1/6

संगीता बिजलानी के बाद सलमान की जिंदगी में आई खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली. इन्होंने मॉडलिंग से करियर शुरु किया था. लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और फिर सलमान फिर से अकेले हो गए. कहा जाता है कि दोनों 8 सालों तक रिश्ते में रहे.
2/6

शाहीन ज़ाफरी - मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान की जिंदगी में सबसे पहले आने वाली लड़की शाहीन जाफरी ही थीं. ये उस वक्त की बात है जब सलमान को ज्यादा कोई नहीं जानता था. लेकिन ये रिश्ता नहीं चला. हालांकि सलमान के घरवाले भी इस रिश्ते के खिलाफ नहीं थे. फिर भी दोनों अलग हो गए.
3/6

कैटरीना कैफ सलमान की जिंदगी से जुड़ा वो नाम जो कभी मिटाया नहीं जा सकता. दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कबूला नहीं लेकिन इश्क छिपाए नहीं छिपता. कैटरीना और सलमान कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं और आज भी साथ काम करते हैं भले ही अब दोनों की राहें जुदा हो गई हों. सलमान से ब्रेकअप के बाद कैटरीना रणबीर कपूर को डेट करने लगी थीं. जिसके चलते सलमान और रणबीर में भी अनकही और अनदेखी तकरार है
4/6

संगीता बिजलानी - शाहीन गईं तो सलमान की जिंदगी में एंट्री हुई संगीता बिजलानी की. मीडिया रिपोर्ट्स में तो कहा ये भी जाता है कि वो संगीता ही थीं जो शाहीन और सलमान के बीच आई. संगीता सलमान खान से उम्र में बड़ी थी. बाद में दोनों के बीच न जाने क्या हुआ कि दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें आने लगीं.
5/6

संगीत बिजलानी ने सलमान खान से ब्रेकअप के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. और कुछ सालों के बाद उनसे भी संगीता का रिश्ता खत्म हो गया. वहीं सलमान भी आज तक कुंवारे हैं.
6/6

सलमान तो सलमान हैं सोमी अली गईं तो ऐश्वर्या राय आ गईं. और दोनों के बीच का किस्सा तो जगजाहिर है. हम दिल दे चुके सनम के दौरान दोनों काफी करीब आए. लेकिन बाद में सलमान ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव हो गए जो ऐश को पसंद नहीं आया. और दोनों जितनी जल्दी करीब आए थे उतनी ही जल्दी दूर भी हो गए.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























