केवल अभिनेत्रियों ने ही नहीं बल्कि इन अभिनेताओं ने भी उम्र को कर रखा है मुट्ठी में कैद
सलमान खान(Salman Khan) - दबंग खान और बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान अभी भी फिल्मों में लीड रोल प्ले करते हैं. हीरोईनों के साथ इश्क लड़ाते हैं. और खूंखार विलेन को धूल चटाते नज़र आते हैं. ऐसे में क्या कोई इन्हें देखकर कह सकता है कि जनाब 54 साल के हो चुके हैं.
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) - बॉलीवुड के खिलाड़ी भी अब 53 साल के हो चुके हैं. यानि सीनियर सिटिज़न बनने में महज़ 7 साल बाकी है. लेकिन असल में ये बूढ़े कब होंगे, होंगे भी या नहीं..कहना थोड़ा नहीं बहुत ही मुश्किल है.
मिलिंद सोमन(Milind Soman) - इस लिस्ट में यकीनन सबसे ऊपर यही नाम आएगा. 55 सावन देख चुके मिलिंद आज भी मुश्किल से 30 के ऊपर के लगते हैं. ऊपर से इतने फिट कि रोज़ाना कोई ना कोई फिटनेस चैलेंज अपने फैंस को देते रहते हैं.
अजय देवगन(Ajay Devgan) - अजय देवगन आंखों से एक्टिंग करते हैं और उम्र भले ही 51 की हो चुकी हो लेकिन अजय देवगन की आंखों में वहीं जवानी जिंदा है. यही कारण है कि उम्र तो बढ़ रही है लेकिन अजय नहीं.
अनिल कपूर(Anil Kapoor) - बॉलीवुड के Forever Young Man की संज्ञा इन्हें दे दी जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. उम्र को कैसे बांधकर रखना है कोई अनिल कपूर से सीखे. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अनिल कपूर 63 साल के हो चुके हैं लेकिन मज़ाल है कोई उन्हें बूढ़ा कह दे.
बॉबी देओल(Bobby Deol) - देओल खानदान के छोटे साहबज़ादे यानि बॉबी देओल भी 50 के आंकड़े को पार कर 51 साल के हो चुके हैं. लेकिन देखकर उन्हें उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता.
जावेद जाफरी(Javed Jaffery) - इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जावेद जाफरी भी 55 का आंकड़ा पार कर चुके हैं वो 57 साल के हैं लेकिन आज भी वो फिल्मों ने नौजवान लड़कों का किरदार निभाते नज़र आते हैं. इन्हें देखकर इनकी उम्र का अंदाज़ा कोई लगा ही नहीं सकता.