हुस्न-ए-बेपरवाह: एयरपोर्ट पर ऑल इन व्हाइट लुक में दिखीं Nora Fatehi तो थम गई मुसाफिरों की सांसे
आज नोरा फतेही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जहां वाकई उन्हें देख मुसाफिरों की सांसे तो अटक ही गई होंगी. नोरा आज मुंबई में काफी बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी.
उनके आज के लुक की दूसरी खास बात थी उनकी बोल्डनेस. जी हां….आज नोरा जब तैयार होकर घर से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. क्योंकि आज वो काफी ग्लैमरस लुक में नज़र आई थीं.
नोरा के ओवरऑल लुक की बात करें तो आज उन्होंने डीप नेक ब्रालेट, व्हाइट नी लेंथ बॉडीकॉन स्कर्ट, और व्हाइट जैकेट कैरी किया. इसके साथ उन्होंने व्हाइट पेंसिल हील बेली और ब्राउन हैंडबैग के साख अपने लुक को कम्प्लीट किया.
आमतौर पर नोरा फतेही(Nora fatehi) कहीं भी स्पॉट होती हैं तो हमेशा स्टाइलिश ही नज़र आती हैं चाहे उन्होंने कोई भी आउटफिट पहना हो लेकिन इस बार नोरा ने स्टाइल के साथ साथ लगाया है बोल्डनेस का तड़का.
उनके लुक में दो खास बातें थीं पहला उनका ऑल इन व्हाइट अवतार. नोरा आज टॉप टू बॉटम व्हाइट लेडी बनकर घर से निकली थीं. टॉप से लेकर हाई हील बेली तक सब कुछ व्हाइट.
सच मानिए तो नोरा का ये लुक लेडी बॉस की तरह था. जो टॉप टू बॉटम परफेक्ट नज़र आया. हमेशा की तरह नोरा अपने फेवरेट सिंपल राउंड मेटल ईयरिंग, और गले में हल्के से पेंडेंट में दिखीं. जबकि टिंटेड लार्ज ग्लासेज उनके स्टाइल को निखारने का काम कर रहे थे.