सूट, साड़ी छोड़ रातों रात बदल गया Nora Fatehi का अंदाज़, क्रॉप टॉप, ब्राउन पैंट और और हाई हील्स में नजर आईं स्टाइलिश दीवा
हाल ही में नोरा फतेही का देसी अंदाज लोगों को खूब भाया था. कभी सिर पर साड़ी का पल्लू रखकर तो कभी अनारकली सूट में नोरा जब घर से निकली तो उन्हें देखकर लोगों की आंखों को वाकई सुकून मिला होगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन ये क्या रातो रात नोरा के तो अंदाज ही बदल गए. कल तक जो नोरा ट्रेडिशनल लुक में नज़रे झुकाए नजर आ रही थीं वो आज एक दम से बिंदास हो गई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
जब नोरा बॉस लेडी अंदाज में नजर आईं तो देखने वाले उनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं. ब्राउन पैंट, क्रॉप टॉप और उस पर स्टाइल से कोट कैरी कर नोरा ने दिखा दिया कि फैशन उनसे हैं वो फैशन से नहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा कितनी ग्लैमरस हैं ये किसी से छिपा नहीं हैं. वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब नोरा का बॉस लेडी अवतार सामने आया हो. बल्कि नोरा इससे पहले भी इसी स्टाइल में अपने फैंस पर कहर ढा चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा का ये लुक तो आपको याद ही होगा. इस कलरफुल सूट में भी नोरा को काफी पसंद किया गया था. वैसे नोरा को अब बॉलीवुड में 1 दशक का समय होने वाला है. (फोटो – सोशल मीडिया)
पिछले 4 सालों में नोरा ने काफी कुछ हासिल कर लिया है और वो अपने स्टाइल और बेहतरीन डांस से अब हर किसी की चहेती बन गई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)