Nora Fatehi Outfits: डांस की रानी को पसंद है चमकना, शानदार है नोरा का शिमरी आउटफिट्स का कलेक्शन
नोरा फतेही ने हाल ही में बोट नेक सीक्वेंस ड्रेस को अपने नए गाने डांस मेरी रानी के प्रमोशन के दौरान पहना था. नोरा ने ग्लोसी मेकअप और डायमंड स्टड्स के साथ इस लुक को कम्पलीट किया था.
लाल रंग की चमचमाती ड्रेस में नोरा फतेही हर किसी का दिल जीत रही थीं. नोरा की खूबसूती किसी का भी दिल चुरा सकती है.
इस सिल्वर सीक्वेंस स्कर्ट को नोरा फतेही ने फुल स्लीव मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया था. एक्ट्रेस के हेयर कलर ने उनके आउफिट को पूरी तरह मैच किया.
प्लंजिंग नेकलाइन के साथ नोरा फतेही की ये ब्लैक लेयर्ड ड्रेस आपको भी ज़रूर पसंद आएगी. उन्होंने गोल्डन हील्स के साथ अपने आउटफिट को स्टाइल किया था.
इस फ्लोर लेंथ बॉडीकोन ड्रेस में नोरा फतेही अपने परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थीं. सॉफ्ट वेवी कर्ल और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने शानदार लुक को पूरा किया था.
नोरा फतेही का हर अंदाज़ लोगों को पसंद आता है. उनकी खूबसूरती से लेकर डांस तक लोग नोरा की हर बात पर फिदा हो जाते हैं. वहीं, इस खूबसूरत ड्रेस में नोरा के हुस्न से नज़र नहीं हटा पाएंगे आप.
इस सीक्वेंस पैंटसूट में नोरा परफेक्ट बॉस लुक दे रही थीं. वेट हेयर, न्यूड मेकअप और प्लंजिंग नेक लाइन नोरा के लुक को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे.
इस रोज़ गोल्ड सीक्वेंस आउटफिट में नोरा फतेही लगा रही थीं ग्लैमर का तड़का. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये लुक लोगों को खूब पसंद आया था.