Nora Fatehi Photos: नोरा फतेही की इन तस्वीरें में उमड़ता है खूबसूरती का सैलाब, देखने वाले कहेंगे- उफ्फ!
अगर कभी खूबसूरती का उदाहरण देने की बात आए तो बेहिचक नोरा फतेही का नाम लिया जा सकता है. अब हुस्न की मल्लिका है हीं इतनी खूबसूरत तो क्या करें. (फोटो – सोशल मीडिया)
फिर चाहे अदा के कितने ही रंग क्यों ना दिखा दें. हर रंग में छा जाती हैं वो. नोरा फतेही के वाकई अंदाज ही निराले हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
पिछले कुछ सालों में नोरा अपने स्टाइल को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. वो घर से निकलती हैं तो सुर्खियों में आ जाती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा फतेही का नशा अब लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इंडियन हो या वेस्टर्न नोरा फतेही हर अंदाज में जचती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा फतेही की खास बात ये है कि वो एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं घबरातीं और यही बात उन्हें औरों से जुदा बनाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
कभी स्लिम फिट तो कभी बॉडीकॉन, कभी जींस टॉप तो कभी इंडियन लुक...नोरा हर ड्रेस में खूब लगती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा फतेही जब भी घर से निकलती हैं तो वो टॉप टू बॉटम परफेक्ट लुक में नजर आती है. उनमें कमी निकलना मुश्किल हो जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने खुद अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो केवल वही चीज कैरी करती हैं, जिनमें वो कंफर्टेबल फील करें. (फोटो – सोशल मीडिया)
अगर नोरा किसी ड्रेस को पहनकर खुद खुश नहीं होती तो वो उसे कैरी नहीं करती. यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में नोरा फतेही की पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा फतेही को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. ये उनका स्टाइल ही है कि मोरक्को की नोरा फतेही भारत में काम करने के बावजूद दुनिया भर में पहचान बना चुकी है. (फोटो – सोशल मीडिया)