अपने इन दो लुक्स को लेकर खूब छाई हुई हैं Nora Fatehi, जेनिफर लोपेज का स्टाइल कॉपी कर आई चर्चा में
नोरा फतेही चाहे कुछ भी करें, वो खबर बन ही जाती है. वो ठुमका लगाएं तो खबर, वो कमर मटकाए तो खबर और इस बार तो नोरा अपने लुक्स को लेकर खबरों में हैं. बीते एक हफ्ते की बात करें तो नोरा के दो लुक्स ने अच्छी खासी चर्चा बटोरी हुई है. (फोटो - सोशल मीडिया)
पहला लुक है ये ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस. जिसे लेकर पिछले कई दिनों से नोरा खूब छाई हुई हैं. हाल ही में रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट पर नोरा इस लुक में नजर आई थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे जो भी हो नोरा का लुक इस हफ्ते सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है और फैंस उनके इस स्टाइल पर फिदा नजर आ रहे हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
यकीन तो हमें भी नहीं आ रहा था लेकिन इस तस्वीर को देखकर यकीन हो गया. नोरा ने पहले ऐसी ही बॉडीकॉन ड्रेस में जेनिफर लोपेज भी पब्लिक अपीयरेंस दे चुकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं इसके अलावा नोरा ने अपने एयरपोर्ट लुक से भी काफी तहलका मचाया है. सोमवार को ही नोरा फतेही कुछ इस अंदाज में एयरपोर्ट पहुंचीं कि उन्हें देखने वाले एकटक बस देखते ही रह गए. (फोटो - सोशल मीडिया)
नोरा ने ब्लू टाइट फिटेड जींस, ट्रांसपेरेंट स्क्निी हॉट इनर और व्हाइट ब्लेजर, स्टाइलिश ग्लासेस, मैचिंग हाई हील्स बेली और खूबसूरत हैंड बैग में वाकई कहर ढा दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
नोरा के इस परफेक्ट बिजनेस वूमैन लुक के चर्चे खूब हो रहे हैं क्योंकि नोरा ने एक बार फिर दिखा दिया है कि स्टाइल में उनका कोई जवाब नहीं. (फोटो - सोशल मीडिया)